मुंबई 31 Dec, (एजेंसी): मुंबई पुलिस को एक धमकी भरा फोन आया है। फोन करने वाले ने दावा किया है कि मुंबई में कई जगह धमाके होंगे। हालांकि, फोन करने वाले अज्ञात ने तुरंत ही फोन काट दिया। जानकारी के अनुसार मुंबई पुलिस कंट्रोल को शनिवार शाम करीब छह बजे एक धमकी भरा फोन आया था। फोन करने वाले ने दावा किया कि मुंबई में धमाके होंगे और इतना कहने के बाद उसने फोन काट दिया।
फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक संदिग्ध का कुछ पता नहीं चला है। पुलिस कॉल करने वाले के बारे में जानकारी जुटा रही है। मुंबई में धमाकों का यह कॉल नए साल के जश्न से ठीक एक दिन पहले आया है। इसे लेकर पुलिस ज्यादा अलर्ट हो गई है।
बता दें कि मुंबई सहित दिल्ली, चेन्नई, बेंगलुरू, हैदराबाद, कोलकाता जैसे बड़े शहरों में नए साल का जश्न काफी जोर-शोर से मनाया जाता है। ऐसे में पुलिस अलर्ट रहती है। दिल्ली में भी पुलिस दो दिन पहले से ही वाहनों की गहन चेकिंग कर रही है। दिल्ली में आने और दिल्ली से बाहर जाने वाली गाड़ियों की जांच की जा रही है। वहीं, नोएडा में भी भीड़भाड़ को रोकने के लिए पुलिस ने धारा 144 लगाने की तैयारी की है, ताकि नए साल के जश्न में किसी तरह की अव्यवस्था न होने पाए।
*****************************