There was direct participation of 1.5 crore citizens in G20 PK Mishra

नई दिल्ली 27 Sep, (एजेंसी) : नई दिल्ली के भव्य भारत मंडपम में जी20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट फिनाले कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री के प्रमुख सचिव पी के मिश्र ने कहा कि जी20 में भारत की प्रेसीडेंसी ने खुद को विभिन्न मायनों में अद्वितीय साबित किया है। भारत की प्रेसीडेंसी जनभागीदारी पर थी और 1.5 करोड़ लोगों ने जी20 से जुड़ी गतिविधियों में सीधे तौर पर सहभागिता निभाई है।

उन्होंने कहा कि जागरूकता रैलियों, स्मारकों के साथ सेल्फी प्रतियोगिता, निबंध और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं, कार्यशालाओं, मैराथन, स्वच्छता अभियान, युवा संवाद जैसे कार्यक्रमों के साथ, जी20 के उद्देश्यों को आखिरी पायदान तक ले जाया गया है।

मिश्र ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री का विजन था कि जी20 का कार्यक्रम अखिल भारतीय आयोजन होना चाहिए और यह आयोजन हर राज्य और हर केन्द्रशासित प्रदेश में होना चाहिए। उनके विजन के अनुरूप जी20 को विकेंद्रीकृत और लोकतांत्रिक बनाया गया और देश के कोने-कोने में इसकी बैठकों का आयोजन किया गया। हर राज्य ने बाहर से आए प्रतिनिधियों के मन पर अपनी अनूठी सांस्कृतिक छाप छोड़ी। इस सांस्कृतिक छाप से दुनिया को भारत की विविधता के बारे में जानकारी मिली।

प्रमुख सचिव पी के मिश्र ने आगे यह भी कहा कि भारत की जी20 अध्यक्षता के कार्यकाल की एक प्रमुख प्राथमिकता ऐसी दुनिया का निर्माण करना था जो अधिक समावेशी हो और जहां ग्लोबल साउथ की आवाज को अब नजरअंदाज नहीं किया जाएगा। इसकी सबसे बड़ी उपलब्धि जी20 के स्थायी सदस्य के रूप में अफ्रीकन यूनियन को भारत के प्रस्ताव पर सदस्यता दी गई। इसे ‘ग्लोबल साउथ’ का नेतृत्व करने की भारत की महत्वाकांक्षा को नई ताकत माना जा रहा है।

युवाओं को लेकर प्रमुख सचिव ने अपने सम्बोधन में कहा कि जी20 की अध्यक्षता युवाओं के लिए नए द्वारा खोलेगी। यह भारत के प्रतिभाशाली और सृजन करने में सक्षम युवाओं पर निर्भर है कि वे नवाचार के इस युग में अग्रणी के रूप में अवसरों का लाभ उठाएं। उन्होंने अपने सम्बोधन का समापन एपीजे अब्दुल कलाम के इस प्रसिद्ध उद्धरण से किया- “भविष्य की भविष्यवाणी करने का सबसे अच्छा तरीका इसे बनाना है।

***************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *