There is a possibility that Saurabh and Divya are hiding somewhere in the country

मामला कार में 52 किलो सोना ओर दस करोड़  से अधिक नकदी का 

बदल रहा है ठिकाना

ग्वालियर,२० जनवरी (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। लोकायुक्त छापे के एक माह बाद भी काली कमाई से करोड़ों जुटाने वाले मध्य प्रदेश परिवहन विभगा के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा और उसकी पत्नी दिव्या तिवारी के देश में कहीं छुपे होने की आश्ंाका जांच एजेंसियां को है। समझाा जा रहा है कि वह पुलिस से बचने के लिए ठिकाने बदल रहा है।

उसके साथ उसकी पत्नी दिव्या तिवारी भी है। ऐसे मं अब जांच एजेंसियां सौरभ शर्मा की धर-पकड़ के लिए गोपनीय तरह से जाल बिछाने की तैयारी में हैं। उससे जुड़े लोगों के नंबर भी सर्विलांस पर लिए गए हैं। बता दें कि १९ दिसम्बर २०२४९ को लोकायुक्त ने भोपाल की अरेरा कॉलोनी स्थित उसके दो घरों पर छापा मारा था।

इसके बाद आयकर और प्रवर्तन निदेशालय की एंट्री हुई। मेंडोरी के जंगल में विनय हासवानी के फार्म हउस पर मिली कार में 52 किलो सोना ओर दस करोड़  से अधिक नकदी मिलने क बाद यह मामला बड़ा हो गया। प्रवर्तन निदेशालय ने इस मामले मं केस दर्ज किया है।

*********************

Read this also :-

देवा का एक्शन, ड्रामा और स्टाइल से भरपूर ट्रेलर रिलीज

विक्की कौशल की छावा का नया पोस्टर रिलीज