The youth of Gujarat have understood the false promises of the BJP Rahul Gandhi

इंदौर, 27 नवंबर (एजेंसी)। कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मध्य प्रदेश के इंदौर में अपनी यात्रा कर रहे हैं इसी दौरान गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी केवल झूठे वादे करके उन लोगों को बेवकूफ बनाकर चुनाव में वोट लेने के सिवा कुछ नहीं करती है।

राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा ने कहा था कि गुजरात के लोगों 20 लाख नौकरियो देने का वादा किया था और गुजरात के लोगों को यह सपना दिखाया की बेरोजगारों को नौकरी दी जाएगी लेकिन 20 लाख नौकरियो देने का सपना दिखाने वाली भाजपा ने पिछले 2 सालों में केवल 1278 नौकरिया ही दी है। राहुल गांधी ने कहा कि गुजरात के 16 जिलों तो ऐसे हैं जहां एक भी नौकरियां नहीं दी गई है।

राहुल गांधी ने कहा कि गुजरात सहित देश के बेरोजगार युवा यह जान गए हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केवल झूठे वादे ही कर सकते हैं बेरोजगारी दूर नहीं कर सकते हैं। राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री का यह जुमला की देश में हर 1 साल दो करोड़ नौकरिया दी जाएगी इस झांसे को देश युवा पहचान चुके हैं।

देश के युवाओं के साथ गुजरात के युवा भी भाजपा के इस झांसी का पुरजोर जवाब देंगे और इस विधानसभा चुनाव के बाद भारतीय जनता पार्टी को यह पता चल जाएगा कि केवल झूठे वादे से लोगों के घर का चूल्हा नहीं जलता है जब तक उन गरीब बेरोजगार युवाओं को रोजगार नहीं दिया जाएगा।

**************************************

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *