The world is seeing the country changing in nine years under the leadership of Prime Minister Modi Yogi

*सीएम योगी और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने हवाई अड्डे का नया टर्मिनल का किया उद्घाटन*

*डबल इंजन के साथ चलना चाहते हैं तो ट्रिपल इंजन सरकार बनाइए*

कानपुर 26 मई,(एजेंसी)। कानपुर हवाई अड्डे का नया टर्मिनल शुक्रवार को उड़ान भरने के लिए तैयार हो गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कानपुर में शुक्रवार को फीता काटकर उद्घाटन किया। चकेरी एयरपोर्ट से ढाई किमी दूर मवइया में बना यह नया टर्मिनल पुराने एयरपोर्ट से 16 गुना बड़ा है।

एयरपोर्ट के नए टर्मिनल के शुभारंभ के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि लगता है आप सब चुनाव की थकान मिटा रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में नौ साल में देश को बदलते दुनिया देख रही। इसका सीधा लाभ उप्र को मिला है।
विकास व विरासत का संगम टर्मिनल में दिख रहा

बदलाव देखना है तो नागर विमानन के क्षेत्र में देखिए। नौ क्रियाशील, 12 पर काम हो रहा। हर मंडल स्तर पर  जल्द ही एक एयरपोर्ट होगा। वायु सेवाओं को जोडऩे के लिए देश के अंदर लोगों की जरूरतों लायक बनाया गया है। कानपुर नए सिविल टर्मिनल से जुड़ गया है। 2017 से पहले बंद उद्योग,गंगा प्रदूषण में कानपुर पर आरोप थे। अब रोड,वायु,मेट्रो,सीसामऊ नाले से 14 करोड़ नाला टेप करने व सेल्फी प्वाइंट बनाया। भले लाल इमली नहीं चली और डिफेंस कॉरिडोर लाकर गौरव लौटाया है। ऐतिहासिक व औद्योगिक विरासत वाले शहर को फिर नए युग का सूत्रपात हो रहा है। लोगों की कनेक्टिविटी जितनी आसान, उतना ही लोग आगे बढ़ते हैं। नए उद्यम आए हैं। न्यू एज टेक्नोलॉजी में नया उत्साह दिखा है। मेट्रो 2021 से पहचान बन चुकी है।

जाजमऊ में सुधार किया,प्रदूषण गंगा में रुका। अविरल,निर्मल गंगा दिख रही। विकास व विरासत का संगम टर्मिनल में दिख रहा। प्राचीन मंदिरों की शैली उकेरी है। यहां आने-जाने वाले यहां की अमिट छाप ले जाएंगे। कानपुर नई उड़ान भरेगा। डबल इंजन की सरकार डबल रफ्तार से काम कर रही है।

एक करोड़ युवाओं को नौकरी की गारंटी

इसलिए कानपुर-लखनऊ के बीच नया एक्सप्रेस वे बन रहा। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट हुआ, जहां कोई आना नहीं चाहता था, वहां उद्यमी आ रहे। 35 लाख करोड़ निवेश के प्रस्ताव,एक करोड़ युवाओं को नौकरी की गारंटी है। युवाओं के स्केल को स्किल से जोडऩा होगा। सकारात्मक भाव से यह हम सबके लिए आसान होगा। डबल इंजन के साथ चलना चाहते हैं तो ट्रिपल इंजन सरकार बनाइए। नौ साल में कानपुर को मिला, आगे और मिलेगा। प्रधानमंत्री के संकल्पों के साथ जुडऩे से भारत को ग्रोथ इंजन बनाएंगे।

********************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *