नई दिल्ली,21 अपै्रल (एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि पिछले नौ वर्षों में हुए काम ने देश को लंबी छलांग के लिए तैयार किया है। वर्तमान में व्यवस्था वही है, लेकिन परिणाम बदल गए हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि आज विश्व पटल पर भारत बड़ी भूमिका में आ रहा है, उसके पीछे सिविल सेवा कर्मियों का बहुत बड़ा योगदान है।
प्रधानमंत्री ने आज सिविल सेवा दिवस के अवसर पर राजधानी स्थित विज्ञान भवन में सिविल सेवकों को संबोधित करते हुए अपनी बात रख रहे थे। उन्होंने इस आयोजन के दौरान लोक प्रशासन में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार भी प्रदान किए।
****************************