नयी दिल्ली ,29 सितंबर (एजेंसी) । सिग्नेचर एफसी ने प्लेयर ऑफ द मैच भगवती चौहान और अनुष्का की तिकडिय़ों की मदद से जगुआर एफसी को नौ गोलों से परास्त कर खेलो इंडिया प्रीमियर लीग में बड़ी जीत दर्ज की।
दिन के पहले मैच में रॉयल रेंजर्स ने कियोको एलिजाबेथ के दो दर्शनीय गोलों से ईव्स को 4-0 से हराया।
सिग्नेचर की स्टार खिलाड़ी भगवती के सभी गोल शानदार रहे। उन्होंने कप्तान स्वाति रावत के सधे हुए पासों का भरपूर उपयोग किया। अंतरराष्ट्रीय अनुष्का सैमुएल के गोल भी उच्च स्तरीय थे।
हॉप्स एफसी अपने सभी मैच जीत कर खिताब के करीब पहुंच गयी है। दूसरे स्थान की होड़ में सिग्नेचर और गढ़वाल शामिल हैं।
**********************************