04.07.2023 – होम्बले फिल्म्स के बैनर तले निर्मित और प्रशांत नील द्वारा निर्देशित बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सालार’ का टीजर 6 जुलाई को रिलीज होगा। ‘सालार’ में सबसे बड़े एक्शन निर्देशक प्रशांत नील और सबसे बड़े एक्शन स्टार प्रभास पहली बार एक साथ आ रहे हैं। बता दें, प्रशांत नील ने जहां ‘केजीएफ’ का निर्देशन किया हैं, वहीं प्रभास की ‘बाहुबली’ फ्रेंचाइजी को इस युग में अब तक की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक माना जाता हैं।
ऐसे में दोनों का साथ आना वास्तव में फिल्म को खास बनाता है। ‘केजीएफ 2’ और ‘कांतारा’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के साथ साल 2022 में राज करने के बाद ‘सालार’ होम्बले फिल्म्स का अगला बड़ा प्रोजेक्ट है जो यकीनन बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड सेट करने जा रहा है।
इस मेगा एक्शन फिल्म में प्रभास के साथ पृथ्वीराजसुकुमारन, श्रुति हासन और जगपति बाबू भी होंगे। प्रशांत नील के निर्देशन में बनी यह फिल्म 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय
*****************************