भोपाल 15 Oct. (Rns/FJ): मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के नेतृत्व में विधानसभा के दल ने तमिलनाडु और कर्नाटक प्रवास के दौरान ई-विधान के संबंध में संयुक्त बैठक की।
विधानसभा सचिवालय की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार तमिलनाडु विधानसभा के सदस्यों ने मध्यप्रदेश विधानसभा के दल का स्वागत किया। इसके बाद ई-विधान की संयुक्त बैठक संपन्न हुई। तमिलनाडु विधानसभा भी ई-विधान की तरफ कार्य कर रही है। मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष के नेतृत्व में दल ने तमिलनाडु विधानसभा भवन एवं सदन का भी अवलोकन किया।
श्री गौतम समेत अन्य सदस्यों ने कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलाेत से बैंगलोर मे भेंट की। इस अवसर पर प्रमुख सचिव ए पी सिंह भी उपस्थित रहे। कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष ने वहां की विधानसभा में मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष तथा सदस्यों का स्वागत किया। कर्नाटक विधानसभा में भी ई-विधान के संबंध में संयुक्त बैठक हुई।
मैसूर में स्थानीय कार्यकर्ताओं ने श्री गौतम और अन्य सदस्यों का मैसूर पैलेस पर भव्य स्वागत किया।
******************************