The Suryavanshi flag will fly atop the Ram Temple, with PM Modi hoisting the flag;10,000 guests will attend.

अयोध्या ,11 अक्टूबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। भव्य राम मंदिर के 191 फीट ऊंचे शिखर पर फहराए जाने वाले ध्वज का आकार-प्रकार और रंग-रूप अंतिम रूप से तय कर लिया गया है।

विवाह पंचमी के पावन अवसर पर 25 नवंबर को आयोजित होने वाले भव्य ध्वजारोहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं इस ऐतिहासिक ध्वज को शिखर पर स्थापित करेंगे। यह महत्वपूर्ण निर्णय शुक्रवार को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की धार्मिक समिति की बैठक में लिया गया।

ट्रस्ट द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, मंदिर के शिखर पर त्रिकोणीय आकार का, 22 फीट लंबा और 11 फीट चौड़ा भगवा ध्वज लहराएगा। इस ध्वज पर भगवान राम के वंश का प्रतीक ‘सूर्यवंशी’ चिह्न और ‘त्रेता युगÓ का चिह्न अंकित किया जाएगा, जो मंदिर की दिव्यता और ऐतिहासिक महत्व को दर्शाएगा।

शुक्रवार को जानकी घाट स्थित वैदेही भवन में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की धार्मिक समिति के सदस्यों की एक अहम बैठक हुई। बैठक के बाद समिति के सदस्य गोपाल राव ने बताया कि इसमें 25 नवंबर को होने वाले ध्वजारोहण कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा पर मंथन किया गया है।

इस भव्य समारोह के लिए लगभग आठ से दस हजार मेहमानों को आमंत्रित किया जाएगा, जिनकी सूची को अंतिम रूप दिया जा रहा है। दीपोत्सव के बाद सभी अतिथियों को निमंत्रण पत्र भेजने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

बैठक में ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, कोषाध्यक्ष गोविंद देवगिरी, सदस्य डॉक्टर अनिल मिश्रा, गोपाल राव समेत अन्य प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि ध्वजारोहण के साथ-साथ अन्य कौन-कौन से धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, इस पर भी विचार-विमर्श चल रहा है।

************************