The song Kudmai released on the love story of Rocky and Rani, Shahid Mallya gave voice

04.08.2023 (एजेंसी)  – 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है।इसमें रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की जोड़ी नजर आ रही है।फिल्म रिलीज के बाद निर्माताओं ने रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का नया गाना कुड़माई जारी कर दिया है, जिसे शाहिद माल्या ने अपनी आवाज दी है।इस गाने के बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं, जबकि इसका निर्देशन प्रीतम द्वारा किया गया है।

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ने पहले 3 दिन टिकट खिड़की पर शानदार कारोबार किया, लेकिन सोमवार से फिल्म की कमाई की रफ्तार धीमी हो गई है।बावजूद इसके फिल्म की दैनिक कमाई 70 करोड़ रुपये की ओर है, वहीं दुनियाभर में फिल्म 100 करोड़ रुपये से अधिक बटोरने में सफल रही।ये गाना जितना ही प्यारा है, उससे भी ज्यादा खूबसूरत इस गाने का वीडियो है। इस गाने के वीडियो में रॉकी और रानी का लैविश वेडिंग सीक्वेंस फिल्माया गया है।

जो किसी ड्रीमी वेडिंग से कम नहीं है। बड़े से आलिशान रॉयल लोकेशन, राजवाड़ा सेट और महंगे चमकते कपड़ों में तैयार रॉकी-रानी और उनका पूरा परिवार। करण जौहर ने इसे शानदार बनाने में कोई कसार नहीं छोड़ी है, तो वहीं मनीष मल्होत्रा ने फैशन के मामले में एक बार फिर बाजी मार ली है।रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ धर्मा प्रोडक्शन के तले बनाई गई है। फिल्म की कहानी शशांक खेतान, इशिता मोइत्रा और सुमित रॉय ने लिखी है। फिल्म में धर्मेंद, जया बच्चन और शबाना आजमी भी अहम भूमिकाओं में हैं।

******************************

 

Leave a Reply