The robbery accused who ran away after pushing the policeman was arrested again after 4 days

उदयपुर 08 जुलाई ,(एजेंसी)। शहर के सूरजपोल थाने से पुलिस को चकमा देकर भागे मोबाइल लूट के ने आरोपी गोपी बागरी को पुलिस ने 4 दिन बाद वापस गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को अदालत में पेश आरोपी को जेल भेज दिया गया ।
शहर की सूरजपोल थाना पुलिस ने 4 दिन पहले 22 वर्षीय गोपी बागरी पिता किशन बागरी को सलूम्बर से गिरफ्तार किया था । जिसे सूरजपोल थाने लाया जा रहा था। किन्तु थाने के बाहर पुलिस वाहन से उतरते समय वह पुलिसकर्मियों को चकमा देकर भाग गया था। भागने के बाद कई बार अपने ठिकाने बदलता रहा।

वह सलूम्बर में छिपकर रह रहा था। जहां मुखबिर की सूचना उसे शुक्रवार देर रात को दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया था । पुलिस ने आरोपी पर मुकदमा दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपी को शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

शातिर बदमाश है गोपी

बताया गया कि गोपी बागरी मोबाइल लूट का शातिर बदमाश है। जिसके खिलाफ कई जगह से मोबाइल लूट की शिकायतें मिली थीं।

पुलिसकर्मी को धक्का देकर संकरी गलियों में से हुआ था फरार

जानकारी अनुसार 4 दिन पहले पुलिस ने मोबाइल लूट के आरोप में गोपी बागरी पकड़ा था। इसके बाद आरोपी को मौका तस्दीक के लिए घटनास्थल पर लेकर गई थी। वापस लौटते वक्त थाने लेकर पहुंची ही थी। तभी आरोपी पुलिस की गाड़ी में से उतरा और एक पुलिसकर्मी को धक्का देकर भाग निकला था। पुलिस कर्मियों ने भी तुरंत भागते हुए उसका पीछा किया था, लेकिन वह संकरी गलियों में से भागते हुए पुलिस के हाथ नहीं लग पाया। पुलिस ने आरोपी पर वापस आईपीसी धारा 224 में मुकदमा दर्ज कर लिया था।

*************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *