The process of getting dead bodies in suitcases is not stopping

*एक और महिला का शव मिलने से मची सनसनी*

नई दिल्ली ,24 नवंबर(आरएनएस)। दिल्ली-एनसीआर में एक और दर्दनाक मामला सामने आय़ा है। बताया जा रहा है कि फरीदाबाद की सूरजकुंड पाली रोड के पास जंगलों में शव मिला है। शव मिलने से हड़कंप मच गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।

अभी शव की पहचान नहीं हो सकी है। लेकिन कपड़ों के आधार पर पुलिस का कहना है कि शव महिला का है। सूटकेस में शव का ऊपर वाला हिस्सा नहीं है। नीचे का ही हिस्सा मिला है। पुलिस शव के ऊपर वाले हिस्से को ढूंढ रही है।

पुलिस ने शव को पहचान के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया है। थाना पुलिस के अनुसार महिला की उम्र करीब 30 साल है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

ऐसा ही मामला मथुरा में शुक्रवार को सामने आया था जिसमें यमुना एक्सप्रेस-वे की एक सर्विस लेन के पास सूटकेस में युवती का शव बरामद हुआ था। जिसकी पहचान दिल्ली के बदरपुर की निवासी के रूप में हुई है। पुलिस के अधिकारी ने बताया कि युवती की पहचान (21) आयुषी यादव के रूप में हुई है।

***********************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *