The priest slapped the woman, he has also been accused of sexual harassment

जालंधर ,23 मार्च (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)।  गांव ताजपुर में ‘द चर्च ऑफ ग्लोरी एंड विस्डम’ के पादरी बजिंदर सिंह एक बार फिर विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं। बजिंदर सिंह द्वारा कथित रूप से एक महिला के साथ यौन उत्पीडऩ का मामला अभी शांत नहीं हुआ था कि उनके द्वारा महिला के सथ मारपीट की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है। जो चर्चा का विषय बनी हुई है।

पादरी का ये कथित वीडियो चंडीगढ़ का बताया जा रहा है। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि किस तरह से पादरी बजिंदर सिंह कथित रूप से पहले युवकों पर कुछ फेंकते हैं और फिर महिला पर हमला कर देते हैं। जिसके बाद महिला को थप्पड़ मारते है और गर्दन पकड़ लेते है। हालांकि इस बारे में ताजपुर चर्च और पादरी की ओर से कोई सफाई नहीं दी गई है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले बजिंदर सिंह बैठे हुए कुछ युवकों से बात कर रहे होते है। जिस समय यह घटना हुई, उस समय पादरी के कार्यालय कक्ष में एक बच्चा और तीन महिलाएं भी मौजूद थीं। फिर अचानक ही आपा खो बैठते है और युवकों पर कुर्सी से हमला कर देते है। सीसीटीवी टाइमिंग के मुताबिक यह वीडियो इसी साल 14 फरवरी दोपहर करीब 2 बजकर 20 मिनट का है।

महिला पादरी से बहस भी करती नजर आ रही है। पादरी जब महिला पर हाथ उठाता है तो मौके पर मौजूद लोग पादरी को पीछे धकेलने के लिए भी पहुंच जाते हैं। ये वीडियो एक बार चर्चा का विषय बन गई है।

यौन उत्पीडऩ मामले में एसआईटी कर रही जांच

आपको बता दें कि पादरी बजिंदर सिंह पर कुछ दिनों पहले ही महिला से यौन उत्पीडऩ के मामले में कपूरथला पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम गठित कर दी थी। एसआईटी में एसपी फगवाड़ा रूपिंदर कौर भट्टी, डीएसपी दीप करण सिंह और सिटी थाना एसएचओ विक्रमजीत सिंह को शामिल किया गया था।

क्या कहा था महिला ने एफआईआर में

शिकायतकर्ता महिला ने थाना सिटी में एफआईआर दर्ज कराई थी। एफआईआर में दावा किया गया था कि प्रॉफिट बजिंदर सिंह ने जालंधर में उनके साथ गलत हरकतें कीं। महिला ने आरोप लगाया था कि उसके माता-पिता अक्टूबर 2017 से चर्च जाने लगे थे। इसी दौरान बजिंदर सिंह ने उसका फोन नंबर लेकर अनुचित संदेश भेजने शुरू कर दिए थे। महिला ने आरोप लगाया कि 2022 में बजिंदर सिंह ने उसे चर्च में अकेले कैबिन में बैठाना शुरू कर दिया। वहां वह उसके साथ गलत व्यवहार करता था।

****************************