The price has become Rs 80 per kg, there will be further fall in prices Ashwini Choubey

बक्सर , 16 जुलाई (एजेंसी)। देश में टमाटर की कीमतों को लेकर हर ओर चर्चा जारी है, रिटेल मार्केट में इसका भाव 300 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया था। सरकार के प्रयासों से टमाटर की कीमतों में भारी कमी आई है इसी पर केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण तथा पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि आने वाले समय में टमाटर की कीमतों में और अधिक गिरावट आयेगी।

भारत सरकार उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए प्रतिबद्ध है। इस कड़ी में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। बाजारों में टमाटर की कीमतों में भारी गिरावट आई है।  टमाटर की कीमतों पर भी सरकार की पैनी नजर है। देश में कई स्थानों पर, जहां कीमतें असाधारण रूप से ऊंची थीं, टमाटर को 90 रुपये प्रति किलोग्राम की रियायती दर पर बेचने के सरकार के हस्तक्षेप के कारण टमाटर की थोक कीमतों में कमी आई है।

मौजूद समय में टमाटर 80 रुपये प्रतिकिलो बिक रहा है। उन्होंने बताया कि देश भर में 500 से अधिक प्वाइंटों पर स्थिति का दोबारा आकलन करने के बाद रविवार 16 जुलाई 2023 से इसे अस्सी (80) रुपये प्रति किलोग्राम बेचने का निर्णय लिया गया है।  नैफेड और एनसीसीएफ  के माध्यम से नोएडा, लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, पटना, मुजफ्फरपुर और आरा बिक्री हो रही है।  ऐसे स्थानों पर मौजूदा बाजार कीमतों के आधार पर सोमवार से इसका विस्तार अधिक शहरों में किया जाएगा। 12 जुलाई को राष्ट्रीय स्तर पर टमाटर की 111.71 रुपए प्रति किलो था।

******************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *