भोपाल,02 मार्च (एजेंसी)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू तीन मार्च को दोपहर 12 बजे सातवें अंतर्रष्ट्रीय धर्म-धम्म सम्मेलन का उद्घाटन करेंगी। राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर और सांची बौद्ध-भारतीय ज्ञान अध्ययन विवि की कुलपति डॉ. नीरजा गुप्ता शामिल होंगी।
सांची बौद्ध-भारतीय ज्ञान अध्ययन विवि और इंडिया फाउंडेशन द्वारा अंतर्राष्ट्रीय धर्म-धम्म सम्मेलन भोपाल में किया जा रहा है। नए युग में मानववाद के सिद्धांत पर केंद्रित सम्मेलन तीन से पंाच मार्च तक कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय सभागार में होगा।
धर्म-धम्म के वैश्विक विचारों को एक मंच प्रदान करने वाले इस सम्मेलन में 15 देशों से 350 से अधिक विद्वान शामिल हो रहे हैं। इसमें भूटान, मंगोलिया, श्रीलंका, इंडोनेशिया, थाइलैंड, वियतनाम, नेपाल, दक्षिण कोरिया, मॉरिशस, रूस, स्पेन, फ्रांस, अमेरिका और ब्रिटेन की सहभागिता रहेगी।
*****************************