The population was less, Chitrakoot could not be made a smart city Chief MinisterThe Chief Minister of Uttar Pradesh, Yogi Adityanath calling on the Union Minister for Finance and Corporate Affairs, Shri Arun Jaitley, in New Delhi on September 11, 2017.

*सपा डकैतों को बनाती है मित्र*

 *जिन्होंने बूंद-बूंद पानी को तरसाया है, उन्हें एक-एक वोट को तरसा दो*

चित्रकूट 09 मई (एजेंसी)। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नगर निकाय चुनावी जनसभा में कहा कि समाजवादी पार्टी जीवनभर डॉ लोहिया के नाम पर राजनीति करती आई है, लेकिन उनके सपनों को साकार नहीं किया। सपा रामायण व तुलसीदास के बारे में अनर्गल टिप्पणी करती है। सपा के लोग किसी सच्चे संत को अपना मित्र नहीं बनाते। ये डकैतों को मित्र बनाते हैं।

ये बात मंगलवार को सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीतापुर स्थित रामायण मेला परिसर में हुई चुनावी जनसभा में कही। उन्होंने कहा कि किसी गरीब को भूखा नहीं सोना पडेगा। लगातार मुफ्त राशन बांटा जा रहा है। सपा पर फिर निशाना साधा कि जिन लोगों ने एक-एक बूंद पानी को तरसाया है, उन लोगों को एक-एक वोट को तरसा दो। सरकार की योजनायें गिनाते हुए कहा कि अब हर घर नल योजना का कार्य शुरु हो गया है। हर घर में आरओ को पानी मिलेगा। उन्होंने कहा कि चित्रकूट में पहले फोरलेन कनेक्टिविटी नहीं थी। अब चित्रकूट फोरलेन से जुड चुका है। छह वर्ष के अन्दर बदलाव देखने को मिला है। उन्होंने कहा कि 11 मई को मतदान है। चित्रकूट से नरेन्द्र गुप्ता, राजापुर से संजीव मिश्र, मऊ से अमित द्विवेदी तथा मानिकपुर से बिट्टी देवी कोल को चुनाव जितायें।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब से भाजपा सरकार बनी है, तब से देश-प्रदेश का विकास हो रहा है। देश में मेट्रो व रेलवे स्टेशन, एक्सप्रेस-वे बन रहे हैं। डिफेंसकारीडोर जैसे विकास के कार्य हो रहे हैं। काशी-मथुरा के साथ चित्रकूट और अयोध्या का लगातार विकास हो रहाहै। भगवान श्रीराम के मन्दिर निर्माण का कार्य शुरु है, 2024 तक बनकर तैयार हो जायेगा। चित्रकूट महर्षि बाल्मीकि और तुलसी बाबा की नगरी है। तुलसी ने रामचरितमानस को लिखा है। राजापुर में तुलसी बाबा का जन्म स्थान है। तुलसी ने रामचरितमानस अवधी भाषा में लिखने का कार्य किया है। रामचरितमानस विश्व विख्यात है। यहां के कण-कण में भगवान श्रीराम निवास करते हैं। इस धरा में भगवान श्रीराम-लक्ष्मण समेत ने तुलसी बाबा को दर्शन दिये थे।

उन्होंने कहा कि चित्रकूट में पहले डकैतों का राज होता था। अब चित्रकूट डकैत मुक्त हो गया है। चित्रकूट का एयरपोर्ट जल्द शुरु हो जायेगा। इससे दिल्ली की दूरी एक घंटे में तय होगी। चित्रकूट में उद्योग लगाये जायेंगे। इससे लोगों को रोजगार मिलेगा। चित्रकूट में रिंगरोड बनाने की घोषणा पहले ही कर चुके हैं, जल्द कार्य शुरु होगा। उन्होंने कहा कि चित्रकूट की आबादी और होती तो वे चित्रकूट को स्मार्ट सिटी नगर निगम बना देते। इससे नगर का विकास और तेजगति से होता।

उन्होंने कहा कि चित्रकूट की भूमि संयम की धरती है। जहां संयम होगा, वहीं साधना हो सकती है। प्रभु श्रीराम ने इसी चित्रकूट में 14 वर्ष के वनवास का सर्वाधिक समय साधना की थी। यहां लाखों की तादाद में श्रद्धालु मन्दाकिनी में डुबकी लगाकर कामतानाथ की परिक्रमा करके धन्य होते हैं। कुछ लोग अपने कृत्यों से पाप का घडा इतना भर लेते हैं कि स्वयं के पहचान का संकट पैदा कर लेते हैं।

समाज के लिए भी पहचान का संकट पैदा कर देते हैं। 2017 के पहले यही पहचान का संकट उत्तर प्रदेश में भी पैदा कर दिया गया था। देश की लीडरशिप देखनी हो तो आजादी के अमृत वर्ष में देखना चाहिए। प्रधानमंत्री ने हर घर तिरंगा अभियान चलाकर लोकतंत्र के पर्व का एहसास करवाया था। कोरोना के समय प्रधानमंत्री अकेले लोगों का जीवन बचाने को निकले थे। चित्रकूट धाम का पावन संयोग है कि महर्षि बाल्मीकि और संत तुलसीदास की पवित्र जन्मभूमि यही है। जनसभा में सांसद आरके सिंह पटेल, पूर्व सांसद भैरों प्रसाद मिश्र, जिलाध्यक्ष चन्द्रप्रकाश खरे, पूर्व सांसद रमेशचन्द्र द्विवेदी व प्रत्याशीगण समेत तमाम भाजपाई मौजूद रहे।

***************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *