The police forcefully picked up the BJP workers sitting on the dharna

भागलपुर 04 Aug. (एजेंसी): बिहार के भागलपुर में कचहरी चौक पर धरनेे पर बैठे भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष रोहित पांडेय सहित अन्य नेताओं को  रात धरना स्थल से बलपूर्वक हटा दिया गया। इस दौरान पत्रकारों को भी निशाना बनाया गया।

पिछले दिनों असामाजिक तत्वों द्वारा काली मंदिर पर रोड़ेबाजी करने के आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर भागलपुर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष रोहित पांडेय सहित अन्य नेता और कार्यकर्ता कचहरी चौक पर धरना, अनशन पर बैठे थे। इसी बीच अनशन पर बैठे भाजपा नेता पांडेय की स्थिति बिगड़ने लगी। भाजपा नेताओं ने बताया कि देर रात पुलिस ने अनशन स्थल पहुंचकर रोहित पांडेय सहित आधा दर्जन से अधिक लोगों को उठा लिया।

उनके साथ धरने पर बैठे कुछ लोगों ने इस कार्रवाई का विरोध किया, तो पुलिस ने बल प्रयोग किया। आरोप है कि फुटेज बना रहे पत्रकारों को भी निशाना बनाया गया। भागलपुर के एसएसपी आनंद कुमार ने बताया कि डाक्टरों ने रिपोर्ट दिया था कि अनशनकारी के स्वास्थ्य हालात ठीक नहीं है, फिलहाल उन्हें इलाज के लिए अस्पताल शिफ्ट किया गया है।

उन्होंने कहा कि किसी को भी कानून हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा। पूरे मामले की जांच वरिष्ठ अधिकारी से कराई जाएगी और जो भी दोषी होंगे, उस पर कारवाई की जाएगी।

*********************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *