The petition challenging Scindia's Rajya Sabha election will be heard next week.

ग्वालियर 07 Dec, (एजेंसी) । केंद्रीय मंत्रीज्योतिरादित्य सिंधिया के राज्यसभा चुनाव को चुनौती देने वाली चुनाव याचिका पर अब अगले हफ्ते सुनवाई होगी। याचिकाकर्ता लहार से पूर्व विधायक डॉ गोविंद सिंह ने बहस के लिए कोर्ट से समय मांगा है। कोर्ट ने नाराजगी जताते हुए एक सप्ताह का समय दिया है। अगले सप्ताह क्या केस दर्ज होना लोक प्रतिनिधित्व कानून के तहत आता है या नहीं यह तय किया जाएगा।

बता दें कि साल 2020 में डॉ गोविंद सिंह ने हाई कोर्ट में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के राज्यसभा निर्वाचन को चुनाव याचिका के जरिए चुनौती दी थी। याचिका में तर्क दिया गया की सिंधिया के खिलाफ भोपाल के श्यामला हिल्स थाने में केस दर्ज है। सिंधिया ने अपने राज्यसभा के निर्वाचन में इसकी जानकारी छिपाई है। जानकारी छुपाने के चलते उनका चुनाव शून्य घोषित किया जाए। कोर्ट में याचिका की वैधता तय होनी है। डॉ गोविंद सिंह की तरफ से लगातार समय लिया जा रहा है। समय लेने के कारण याचिका की वैधता पर बहस नहीं हो पा रही है।

****************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *