अमित शाह के दौरे पर शरद पवार का हमला
पुणे 20 Jully (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) । राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के प्रमुख शरद पवार ने पुणे में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, भतीजे अजित पवार की पार्टी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के महाराष्ट्र दौरे पर प्रतिक्रिया दी। शरद पवार ने कहा, “महाराष्ट्र की जनता ने उन्हें उनकी जगह दिखा दी है।
इस बार लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र की जनता ने 48 में से 31 सांसद हमारे चुने हैं। इसका मतलब साफ है कि जनता का रुझान बदल गया है। अब लोगों को महा विकास अघाड़ी से उम्मीदें हैं। पांच साल पहले 2019 में कांग्रेस का एक सांसद था और एनसीपी के चार सांसद चुने गए थे, लेकिन अब स्थिति बदल गई है।”
मोहन भागवत के सुपरमैन वाले बयान का जिक्र कर शरद पवार ने कहा, “इसका मुझे कोई अंदाजा नहीं कि वे किसके बारे में बात कर रहे थे, लेकिन कोई सुपरमैन बनने की कोशिश कर रहा है तो कोई भगवान बनने की कोशिश। इस मुद्दे पर बीजेपी और आरएसएस के लोग बयानबाजी कर रहे हैं। समझदार लोगों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए।”
उन्होंने अपने भतीजे अजित पवार की बैठक के बारे में कहा, “यह लोकतंत्र है और यहां हर किसी को अपनी राय रखने का पूरा हक है। आज मेरी पिंपरी-चिंचवड़ में बैठक है, जहां कई नेताओं और कार्यकर्ताओं के शामिल होने की उम्मीद है। वह लोग सांसद अमोल कोल्हे के नेतृत्व में काम करना चाहते हैं।”
शरद पवार ने दिलीप वलसे पाटिल पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वह 35 सालों से विधायक हैं, इनमें से वह 25 सालों तक तो मंत्री पद पर रहे, इसके बावजूद वह अपने क्षेत्र का विकास नहीं कर पाए। लोगों को न्याय नहीं मिला, इसका जवाब अब उन्हें देना है। हालांकि, शरद पवार ने दिलीप वलसे की बेटी की उनकी पार्टी से चुनाव लड़ने वाले सवाल का जवाब देते हुए कहा कि इस मामले में फैसला हमारा स्थानीय नेतृत्व करेगा। इससे आगे किसी और का नाम लेने की जरूरत नहीं है।
उन्होंने महाराष्ट्र में सीट आवंटन का जिक्र करते हुए कहा कि महा विकास अघाड़ी में शामिल तीनों दल एक साथ बैठकर फैसला लेंगे। हमारा मुख्य उद्देश्य राज्य को स्थिर सरकार देना है।
****************************
Read this also :-
फिल्म देवा से शाहिद कपूर की पहली झलक आई सामने
विष्णु मांचू की फिल्म कन्नप्पा से जुड़े सरथकुमार