कोट्टारक्कारा 10 May, (एजेंसी)-केरल के कोट्टारक्कारा के तालुक अस्पताल में बड़ी वारदात घटित हुई है। यहां एक मरीज ने महिला डाक्टर की चाकू मारकर हत्या कर दी। मरीज ने वारदात को तब अंजाम दिया जब डाक्टर उसकी ड्रैसिंग कर रही थी। मृतका का नाम डॉक्टर वंदना दास है। कोट्टारक्कारा पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जब डॉक्टर उस व्यक्ति के पैर के घाव की ड्रेसिंग कर रही थी, तभी वह व्यक्ति अचानक उत्तेजित हो गया और कैंची और चाकू से वहां खड़े सभी लोगों पर हमला कर दिया। अधिकारी ने बताया कि महिला डॉक्टर हमले में बुरी तरह घायल हो गई। आरोपी को अस्पताल लेकर आए पुलिस कर्मी भी हमले में घायल हो गए।
घायलावस्था में डाक्टर को तिरुवनंतपुरम के एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। अधिकारी ने बताया, ‘उसने शराब का सेवन किया था और जब हम उसे अस्पताल ले गए तो वह हिंसक हो गया था, वह महिला डॉक्टर के साथ अकेला था, क्योंकि हमें कमरे में जाने की अनुमति नहीं थी। डॉक्टर आरोपी के घाव की मरहम-पट्टी कर रही थीं।’ अधिकारी ने बताया, ‘बाद में उस पर बहुत मुश्किल से काबू पाया गया और उसे हिरासत में ले लिया गया।’
************************