The new variant of Corona can also infect people who have got vaccinated

*जनवरी में केस बढऩे की आशंका ने बढ़ाई धड़कनें*

नई दिल्ली ,28 दिसंबर(एजेंसी)। अगर आप कोरोना से बचने की बजाय लापरवाही बरत रहे हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि जनवरी के मध्य में भारत में कोरोना के मामले बढ़ सकते हैं।

माना जा रहा है कि अगले 40 दिन देश के लिए मुश्किल होंगे। सूत्रों का तो यहां तक दावा है कि देश में कोरोना की एक और लहर की स्थिति आ सकती है। ऐसे में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा की जा रही है।

दूसरी तरफ एम्स के महामारी रोग विशेषज्ञ संजय के. राय ने कहा कि नए कोविड का इन्फेक्शन रेट अधिक है और इससे संक्रमित व्यक्ति 10-18 लोगों को संक्रमित कर सकता है। इससे पहले वाला वेरिएंट 5-6 लोगों को संक्रमित कर सकता था। जिन्हें पहले कोविड हो चुका है या वैक्सीन लगवाई है उन्हें भी फिर से कोविड हो सकता है।

इसको लेकर डब्लूएचओ ने दिशा निर्देश जारी किए हैं और भारत सरकार ने भी दिशा निर्देश जारी किए हैं। सरकार अपने स्तर पर काम कर रही है और इसको लेकर मॉक ड्रिल भी हुई है लेकिन अब जनता सरकार का सहयोग करे। एक अच्छा संकेत है कि भारत में हर्ड इम्युनीटि बन चुकी है।

*******************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *