The name and symbol of Shiv Sena will go out of the hands of the Eknath Shinde faction!

नई दिल्ली 10 Jully (एजेंसी) : शिवसेना पार्टी और उसका चुनाव चिह्न एकनाथ शिंदे को देने के खिलाफ उद्धव ठाकरे की याचिका पर अब सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करने के लिए राजी हो गया है। CJI ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट 31 जुलाई को इस मामले पर सुनवाई करेगा। उद्धव की याचिका में चुनाव आयोग का फैसला रद्द करने की मांग की गई है।

बता दें कि चुनाव आयोग ने एकनाथ शिंदे गुट को असली शिवसेना माना था। चुनाव आयोग ने शिंदे गुट को चुनाव चिह्न तीर-कमान के इस्तेमाल की इजाजत दे दी है। इसके बाद उद्धव ठाकरे ने चुनाव आयोग के फैसले को रद्द करने की मांग की है और बाद में चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।

***************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *