The lintel of an under-construction station collapsed in Kannauj, UP

कई मजदूर घायल

कन्नौज ,11 जनवरी(Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन का लेंटर शनिवार को भरभरा कर गिर गया। इसमें कई मजदूर मलबे के नीचे दब गए।

पुलिस और प्रशासन राहत एवं बचाव कार्य में जुटा हुआ है। घायलों को मलबे से निकालकर उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है।

मौके पर राहत-बचाव की टीम पहुंची और मलबे में दबे मजदूरों को बाहर निकालने का काम शुरू कर दिया। टीम ने अब तक छह मजदूरों को मलबे से बाहर निकाला है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

बाकी मजदूरों का रेस्क्यू जारी है। अधिकारियों के मुताबिक अभी राहत-बचाव कार्य जारी है, जल्द ही अन्य मजदूरों को भी मलबे से बाहर निकाल लिया जाएगा।

घटना की सूचना पर मंत्री असीम अरुण भी मौके पर पहुंचे हैं। उन्होंने अधिकारियों को घायलों को उपचार व बचाव कार्य के लिए निर्देशित किया है।

उन्होंने बताया कि जहां निर्माण कार्य चल रहा था। वहां लेंटर पड़ रहा था। शायद जाल वजनदार रहा होगा। इस कारण यह निर्माणाधीन लेंटर गिर गया। इसमें अभी तक 23 लोगों को बचाया गया है। 20 को हल्की फुल्की चोटें हैं।

उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। तीन लोग गंभीर हैं। उन्हें मेडिकल कॉलेज लखनऊ भेजा जा रहा है। ऐसी संभावना है कुछ लोग मलबे अभी दबे हों। इस कारण पूरा मलबा हटाया जा रहा है। एसडीआरएफ की टीम भी आ रही है।

उन्होंने कहा कि अभी हमारा लक्ष्य है कि सभी को इस मलबे से सुरक्षित निकाल लें। इस मामले की जांच भी होगी। सारे मानक रेलवे देखेगा। दोषियों को दंड भी मिलेगा। लेकिन पहले बचाव कार्य जरूरी है।

ज्ञात हो कि स्टेशन पर अमृत भारत योजना के तहत दो मंजिला नई बिल्डिंग बन रही थी। शनिवार को लेंटर डालने का काम चल रहा था, तभी अचानक पूरा लेंटर ढह गया।

मुख्यमंत्री योगी ने कन्नौज में हुए हादसे का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंच कर राहत काम में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।

************************

Read this also :-

फिल्म आजाद का पहला गाना उई अम्मा हुआ रिलीज

अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स का पहला गाना माये जारी