*जादू-टोना का जताया जा रहा अंदेशा*
नई दिल्ली ,27 अक्टूबर (आरएनएस)। तमिलनाडु के चेंगलपट्टू जिले के मधुरंथकम के पास चित्रवाड़ी गांव में एक हफ्ते पहले दफन की गई 10 वर्षीय बच्ची का सिर उसकी कब्र से गायब हो गया। चौंकाने वाली घटना बीते मंगलवार को सामने आई, जिसके बाद अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी।
पुलिस जादू-टोने के एंगल से भी जांच कर रही है। मृतक लड़की 5 अक्टूबर को गंभीर रूप से घायल हो गई थी। घर के बाहर खेलते समय एक बिजली का खंभा उस पर गिर गया, जिससे सिर में गंभीर चोट आई।
करीब नौ दिनों तक अस्पताल में जिंदगी की जंग लडऩे के बाद 14 अक्टूबर को कृतिका का निधन हो गया। इसके बाद उसके परिवार ने अंतिम संस्कार करने के बाद 15 अक्टूबर को उसे दफना दिया। दस दिनों के बाद, उसके माता-पिता, पांडियन और नादिया ने देखा कि उसकी कब्र के साथ छेड़छाड़ की गई है।
इस पर शक होने पर उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने जिला चिकित्सा विभाग के अधिकारियों और जिला राजस्व विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में कब्र को खोला तो वहां पर लड़की का सिर गायब था, जिससे हड़कंप मच गया।
चित्तूर पुलिस मामले की विभिन्न एंगल से जांच कर रही है। वे जांच कर रहे हैं कि क्या दुश्मनी के कारण लड़की का सिर कोई कब्र से ले गया या फिर किसी ने जादू टोने के चलते ऐसा किया हो।
पुलिस को उस जगह के पास कुछ इस्तेमाल किए हुए दस्ताने और टॉर्च के सामान भी मिले हैं, जहां पर लड़की को दफनाया गया था। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
*****************************