The first electrifying song 'Bhasad Macha' from the action thriller 'Deva' is released.

31 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म….!

11.01.2025 – रोशन एंड्रयूज द्वारा निर्देशित और ज़ी स्टूडियोज और रॉय कपूर फिल्म्स द्वारा संयुक्तरूप से निर्मित इलेक्ट्रीफाइंग एक्शन थ्रिलर ‘देवा’ का पहला इलेक्ट्रीफाइंग सॉन्ग ‘भसड़ मचा’ रिलीज कर दिया गया है। ज़ी स्टूडियोज और रॉय कपूर फिल्म्स ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वे दर्शकों को सरप्राइस करने का हुनर जानते हैं।

The first electrifying song 'Bhasad Macha' from the action thriller 'Deva' is released.

पहले देवा के धमाकेदार पोस्टर्स, फिल्म का टीज़र और ‘भसड़ मचा’ गाने के टीज़र के बाद अब फिल्म का पहला गाना रिलीज़ हो चुका है। बता दें कि ये गाना मस्ती और एनर्जी का पावरहाउस है। इस गाने में एनर्जी से भरा म्यूजिक संगीतप्रेमियों को डांस के मूड में ले आता है। मीका सिंह की दमदार आवाज़, शाहिद कपूर का जबरदस्त कॉप अवतार और पूजा हेगड़े की शानदार मौजूदगी ने स्क्रीन पर कमाल कर दिया है।

शाहिद का बेमिसाल स्वैग और उनकी मास अपील, पूजा की ग्रेस और एनर्जी के साथ मिलकर ऐसी केमिस्ट्री बनाते हैं जो देखने वालों को पूरी तरह बांध लेता है। ‘आला रे आला, देवा आला’ की दमदार गूंज ऐसी ऊर्जा पैदा करती है जो हर किसी को थिरकने पर मजबूर कर देती है। बॉस्को लेस्ली मार्टिस की शानदार कोरियोग्राफी के साथ ‘भसड़ मचा’ गाने में मीका सिंह, विशाल मिश्रा और ज्योतिका तंगरी की ताकतवर आवाज़ें गाने को और भी जबरदस्त बनाती हैं।

विशाल मिश्रा का संगीत और राज शेखर के लिखे बोल इसे एक बेहतरीन बैंगर बना देते हैं, जिसका सभी संगीतप्रेमियों को लंबे समय से इंतजार था। शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े स्टारर ‘देवा’ 31 जनवरी को सभी सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

*****************************