The film 'Mere Sathi Mere Pyar', which is based on the land of Jharkhand, will be released in Jharkhand on January 3

02.01.2025 – मानवीय संवेदनाओं व रिश्तों की जटिलताओं को भी उम्दा ढंग से रेखांकित करती झारखंड की पृष्ठभूमि पर बनी हिंदी फीचर फिल्म ‘मेरे साथी मेरे प्यार’ 3 जनवरी को हजारीबाग (झारखंड) स्थित लक्ष्मी चित्र मंदिर (सिनेप्लेक्स स्क्रीन 3) में रिलीज होगी।

The film 'Mere Sathi Mere Pyar', which is based on the land of Jharkhand, will be released in Jharkhand on January 3

शिवम पार्वती आर्ट्स् क्रियेशन्स के बैनर तले निर्मित झारखंड की धरती से जुड़ी इस हिंदी फीचर फिल्म के निर्माता, निर्देशक व लेखक अजय वीरेन्द्र साह झारखंड प्रदेश के हजारीबाग और राँची से संयुक्तरूप से जुड़े हैं।

The film 'Mere Sathi Mere Pyar', which is based on the land of Jharkhand, will be released in Jharkhand on January 3

झारखंड के खूबसूरत वादियों में फिल्मांकित इस फिल्म के सहनिर्माता सपन दास, सुरेश महतो व आनंद राय, गीतकार इंदल पंडित, संगीतकार नीतेश निराला, नृत्य निर्देशक अशोक माईती व गणेश अक्षत, एक्शन मास्टर नवीन, प्रोडक्शन डिजाइनर रमेश सिन्हा और कैमरामैन कमल हैं।

जयराम प्रसाद व गोपाल चन्द्र गोप द्वारा प्रस्तुत इस पारिवारिक फिल्म की कहानी ग्रामीण परिवेश से आरंभ होकर शहर तक पहुंचती है। अनाथ बिरजू को हीरा और उसकी पत्नी गौरी पुत्रवत स्नेह देते हैं जो पड़ोसी महिलाओं को रास नहीं आता। उधर उसी गाँव का रवि बिरजू के पीछे पड़ जाता है।

आखिरकार बिरजू कैसे स्वयं को, अपने स्वजनों सहित बचाता है, इसी रहस्य का खुलासा ‘मेरे साथी मेरे प्यार’ में किया गया है। इस फिल्म के मुख्य कलाकार विकास कुमार, श्वेता शर्मा, सचिन कुमार, गोपाल चन्द्र गोप, वीरेन चौहान, सीमा गोस्वामी, हेमलता शर्मा, विकाश कुमार बिट्टू, असनीव, सीमा गुप्ता, रेणु, अशोक कुमार, रोशन कुमार, निवास कुमार और आइटम गर्ल गुड़िया यादव आदि हैं।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

********************************