The film Adipurush should be banned immediately, mockery of Hinduism has been made Arora

चंडीगढ़ 18 June (एजेंसी) । हिंदू पर्व महासभा के अध्यक्ष बीपी अरोड़ा ने आरोप लगाया है कि फिल्म आदिपुरुष में भगवान श्रीराम, माता सीता, रावण, हनुमान जी और लक्ष्मण को बहुत गलत तरीके से दिखाया गया है। यह हिंदू धर्म का मजाक है। फिल्म के अंदर जिस तरह भगवान श्रीराम, माता सीता, रावण, हनुमान जी और लक्ष्मण को फिल्माया गया है। वह रामायण और अन्य संबंधित धर्म शास्त्रों के अनुरूप नहीं है।

इससे पहले हिंदू पर्व महासभा की अध्यक्ष बीपी अरोड़ा की अध्यक्षता में शनिवार को श्री सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 37 सी में बैठक हुई। इसमें सभी मंदिरों के पदाधिकारियों ने भाग लिया। इसकी जानकारी बीपी अरोड़ा ने दी। इस बैठक में कमलेश चंद्र सूरी ने सभी पदाधिकारियों का स्वागत किया।

अरोड़ा ने यहां जारी एक बयान में कहा कि फिल्म आदिपुरुष में भगवान श्रीराम के रूप में अभिनेता प्रभास, रावण के रूप में अभिनेता सैफ अली खान, माता सीता के रूप में कृति सेनन, निर्देशक ओम राऊत ने फिल्म मे हिंदू समाज के भावनाओं पर हमला किया है। इनकी जितनी निंदा की जाए उतनी कम है। फिल्म के प्रदर्शन को तुरंत बैन कर देना चाहिए।

कमलेश चंद्र सूरी, महासचिव हिंदू पर्व महासभा ने फिल्म सेंसर बोर्ड को लेकर सवाल करते हुए आरोप लगाया कि फिल्म सेंसर बोर्ड अपने कर्तव्यों का पालन नहीं कर रहा और बड़े गैर जिम्मेदाराना तरीके से काम कर रहा है और सरकार को उसे बंद कर देना चाहिए।

बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने फिल्म आदिपुरुष की कड़ी आलोचना की एवं सर्वसम्मति से फिल्म के प्रदर्शन का पुरजोर विरोध किया। इस फिल्म पर तुरंत रोक लगा देनी चाहिए। इसमें हिंदू पर्व महासभा के सदस्य रमेश मल्होत्रा, एलसी बजाज, कर्नल धर्मवीर, रामधन अग्रवाल, अजय कौशिक, वाई के सरना, अरुणेश अग्रवाल, जे एल गुप्ता, मोहनलाल गौड, लक्ष्मी नारायण सिंगला, एल सी बजाज, पदम राय, सुभाष गोयल, राजेंद्र गुप्ता, अनुज कुमार सहगल, प्रेम शमी, पंकज गुप्ता व सभी मंदिरों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

********************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *