The dream of Dwapar Yuga will come true in Braj Yogi Adityanath

*मुख्यमंत्री बोले भाजपा शासन में किसी के साथ भेदभाव नहीं हुआ*

मथुरा 27 अपै्रल,(आरएनएस)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को मथुरा में कहा भाजपा शासन में किसी के साथ भेदभाव नहीं हुआ है। किसी का शोषण नहीं किया गया। आज हमारे पास विकास के लिए कार्य योजना हंै। मुख्यमंत्री निकाय चुनाव प्रचार के दौरान सेठ बीएन पोद्दार इंटर कॉलेज के मैदान पर आयोजित एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री की सभा को लेकर यातायात व्यवस्था को परिवर्तित किया गया था।

सभा स्थल को जाने वाले मार्गों पर वाहनों का आवागमन बैरियर लगा कर बंद कर दिया गया था। सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे।  मथुरा में भाजपा के के प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 84 कोस की परिक्रमा अयोध्या में ही नहीं ब्रज में भी होगी। ब्रज क्षेत्र के विकास में 32 हजार करोड़ की परियोजना चल रही हैं। जिस दिन यह परियोजना पूरी होंगी उस दिन द्वापर युग का सपना साकार होगा। 2017 में मथुरा वृंदावन को नगर निगम बनाया। ब्रज तीर्थ विकास परिषद बनाया।

काशी, अयोध्या, केदारनाथ और महाकाल में निर्माण कार्य चल रहा है। काशी में काशी विश्वनाथ धाम बना। अगर सब लोग सहमत हों तो बांके बिहारी का धाम भी काशी विश्वनाथ धाम की तर्ज पर बने। टूरिज्म बढ़ रहा है, फायदा लोगों को ही हो रहा है। अराजकता किसी के साथ नहीं। 2017 से पहले पार्टी विशेष के लोग तमंचा लेकर घूमते थे। वहीं इस दौरान सभा में योगी आदित्यनाथ ने अपने छह साल के कार्यों को भी गिनाया और कहा कि जिस यूपी में 2017 से पहले गुंडों का राज था आज वहां सब सुरक्षित हैं और व्यापारी बड़े शान से अपना व्यापार करता है।

जबकि आज प्रधानमंत्री मोदी के निर्देश में यूपी लगातार आगे बड़ रहा है और दुनिया के भारत का झंडा ऊंचा किया जा रहा है। भारत अब किसी के सामने हाथ नही फैलता बल्कि अब भारत लोगों की मदद करने में आगे बढ़ता है ऐसा है भारत का नाम। वहीं हमने यहां पर दूध की नगरी को देखते हुए धर्म नगरी घोषित की ओर फिर शराब और मांस को बैन करके कहा कि ये दूध की नगरी है और यहां पर ये सब नहीं चलेगा। पहले मथुरा वृंदावन में क्या होता था, लोग परेशान रहते थे।

मुख्यमंत्री की मौजूदगी में मंच पर योगेश द्विवेदी, बसपा नेता एसके शर्मा और सपा नेता जगदीश नौहवार भाजपा में शामिल हुए। इस दौरान मंच पर भाजपा के नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायतों के प्रत्याशी भी मौजूद रहे। सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि भाजपा से महापौर प्रत्याशी सहित सभी प्रत्याशियों को चुनाव जिताने में मदद करें। हम सबका सौभाग्य है कि इतने कर्मठ मुख्यमंत्री हमें मिले हैं। वह विकास के लिए बेहतर काम कर रहें हैं।

************************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *