The donor who made Asian Paints the pride of every house is no more, breathed his last at the age of 81.

मुंबई 28 Sep, (एजेंसी)-एशियन पेंट्स के को-फाउंडर अश्विन सूर्यकांत दानी का वीरवार को 81 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। वह एशियन पेंट्स लिमिटेड के गैर-कार्यकारी अध्यक्ष थे। वह दिसंबर 1998 से मार्च 2009 तक कंपनी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक रहे। बता दें कि एशियन पेंट्स 16 देशों में परिचालन वाली भारत की सबसे बड़ी पेंट कंपनी है। सूर्यकांत दानी भारत के अरबपति बिजनेसमैन हैं। उनके एशियन पेंट्स का बिजनेस भारत के अलावा 16 देशों में चलता है। एशियन पेंट्स एशिया की सबसे बड़ी पेंट कंपनियों में शुमार है।

अश्विन दानी के पिता सूर्यकांत दानी ने एशियन पेंट्स की शुरूआत की थी। सूर्यकांत दानी के साथ ही चंपकलाल चोकसी, चिमनलाल चोकसी, और अरविंद वकील ने मिलकर मुंबई के एक गैरेज में कंपनी की नींव रखी थी। ये चारों गुजराती दोस्त थे।

*****************************

 

Leave a Reply