The divisive anarchic elements of the society have to be answered unitedly Shivraj

भोपाल 05 Aug. (एजेंसी): मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि देश के हृदय प्रदेश मध्यप्रदेश मे जो आता है, वो यहीं का हो कर रह जाता है और समाज के विभाजनकारी अराजक तत्वों को हमें एकजुटता से जवाब देना है।

चौहान ने अपने ट्वीट में कहा कि देश का हृदय प्रदेश मध्यप्रदेश अपने आतिथ्य के लिए जाना जाता है। जो भी यहाँ आता है, यहीं का होकर रह जाता है। निरंतर विकसित होते औद्योगिक क्षेत्र तथा आईटी सेक्टर के कारण बड़ी संख्या में मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यों के नागरिकों को यहाँ रोजगार मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि देश व समाज की उन्नति के लिए योगदान देने वाले सभी नागरिकों का हमने हमेशा से ही स्वागत किया है। हम सभी भारतवासी एक हैं और बिना किसी भेदभाव, द्वेष या अलगाव के देश के विकास को गति देते हैं। साथ ही क्षेत्र या भाषा के आधार पर समाज में विभाजन पैदा करने वाले अराजक तत्वों को हमें अपनी एकजुटता से जवाब देना है।

*************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *