'The Diplomat' to release on January 11, 2024

02.07.2023 – n’मद्रास कैफे’, ‘परमाणु’ और ‘बाटला हाउस’ जैसी फिल्मों के साथ विशिष्ट शैली में अपने उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए जाने जाने वाले, जॉन अब्राहम एक सच्ची कहानी पर आधारित फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ में बिल्कुल नए अवतार में नज़र आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन बॉलीवुड के चर्चित निर्देशक शिवम नायर ने किया है, जो ‘नाम शबाना’ जैसी फिल्मों और ‘स्पेशल ऑप्स’ और ‘मुखबीर’ जैसी बहुप्रशंसित मनोरम वेब-सीरीज़ में अपने असाधारण काम के लिए जाने जाते हैं। फिल्म की पटकथा रितेश शाह के द्वारा लिखी गई है। टी-सीरीज़ के भूषण कुमार और कृष्ण कुमार, जेए एंटरटेनमेंट के जॉन अब्राहम, वाकाऊ फिल्म्स के विपुल डी शाह, अश्विन वर्दे और राजेश बहल, फॉर्च्यून पिक्चर्स के समीर दीक्षित और जतीश वर्मा, सीता फिल्म्स के राकेश डांग के द्वारा संयुक्तरूप से निर्मित फिल्म

‘द डिप्लोमैट’ 11 जनवरी 2024 को रिलीज़ होने वाली है।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

*******************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *