The court ordered the police commissioner to arrest the former chief minister's daughter and son-in-law and present them before the court.

गुरुग्राम ,31 अक्टूबर  (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। दो मरे हुए लोगों का प्लॉट बेचकर चार करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के मामले में कोर्ट ने बड़ा आदेश सुनाया है।

कोर्ट ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल की बेटी रोशनी बिश्नोई और दामाद अनूप बिश्नोई को गिरफ्तार करने के आदेश दिए हैं। दोनों के गिरफ्तारी वारंट जारी किए गए हैं।

कोर्ट ने पुलिस कमिश्नर को सख्त आदेश दिए हैं कि दोनों को कोर्ट में पेश किया जाएं। रोशनी भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई की बहन हैं।

बताया जाता है कि यह मामला 2016-17 का है। तब दो प्लाटों जिनमें एक की कीमत 1.60 करोड़ एवं दूसरे की कीमत 50 लाख के करीब थी। इन दोनों को बेचा गया था। इस मामले में 2 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

*****************************