The Congress government in Himachal Pradesh took a very important decision...

अब हर रेहड़ी-पटरी वालों को लगानी होगी नेम प्लेट

शिमला ,25 सितंबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। हिमाचल में कांग्रेस सरकार ने उत्तर प्रदेश सरकार का मॉडल अपनाते हुए अहम फैसला लिया है। सरकार ने नई स्ट्रीट वेंडर पॉलिसी तैयार की है। जिसके तहत अब हिमाचल प्रदेश में रेहड़ी, पटरी और होटल वालों को अपनी आईडी दिखानी होगी। सरकार ने सख्ती से ये निर्देश जारी किए है।

प्रदेश में शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हिमाचल में भी हर भोजनालय और फास्टफूड रेहड़ी पर ओनर की आईडी लगाई जाएगी ताकि लोगों को किसी भी तरीके की परेशानी न हो। बीते दिन शहरी विकास और नगर निगम की बैठक में निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

हिमाचल प्रदेश के मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हमने यूडी (शहरी विकास) और नगर निगम के साथ एक बैठक की। इसमें सुनिश्चित किया गया कि लोगों को स्वच्छ भोजन बेचा जाए। जिसके बाद सभी स्ट्रीट वेंडरों के लिए एक निर्णय लिया गया है, खासतौर से उनके लिए जो खाने-पीने की चीजें बेचते हैं।

विक्रमादित्य ने कहा कि लोगों ने अपनी चिंताएं और शंकाएं व्यक्त कीं थीं जिन पर विचार करते हुए, हमने उत्तर प्रदेश की नीति को अपनाते हुए एक समान नीति लागू करने का निर्णय लिया है, जिसमें यह अनिवार्य कर दिया गया है कि विक्रेताओं को अपना नाम और आईडी प्रदर्शित करना होगा। हर दुकानदार और स्ट्रीट वेंडर को अपनी पहचान बतानी होगी।

*********************

Read this also :-

नवरात्रि पर आयुष्मान-पश्मीना बिखेरेंगे गरबे का रंग

तुम्बाड ने रचा इतिहास, री-रिलीज में घिल्ली और टाइटैनिक को दी मात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *