The Chief Minister will be decided, there is no ifs and buts from my side

एकनाथ शिंदे बोले

मुंबई,01 दिसंबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति को बहुमत मिलने के बाद अभी तक मुख्यमंत्री पद को लेकर फैसला नहीं हुआ है।

इस बीच कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपने गांव सतारा में मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पद पर फैसला  2 दिसंबर को हो जाएगा।उन्होंने कहा, महायुति में कोई मतभेद नहीं है। मेरा पूरा समर्थन है। मुख्यमंत्री पर फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह लेंगे।

शिंदे ने कहा, मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का फैसला पार्टी नेतृत्व करेगा। मैंने पहले ही पार्टी को अपना बिना शर्त समर्थन दिया है और हर फैसले का पालन करूंगा।

शिंदे ने अपनी तबीयत की जानकारी देते हुए कहा, ढाई साल के कार्यकाल में मैंने कभी छुट्टी नहीं ली। लोग लगातार मुझसे मिलने आते रहे। इसी वजह से मेरी तबीयत खराब हो गई थी, लेकिन अब सब ठीक है। व्यस्त चुनावी कार्यक्रम के बाद मैं यहां आराम करने आया था।

शिंदे ने कहा, हमारी सरकार के 2.5 साल के कार्यकाल का काम इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा। जनता ने हमें ऐतिहासिक जनादेश दिया है, जिससे विपक्ष को नेता चुनने का भी मौका नहीं मिला।

महायुति में कोई मतभेद नहीं है। मेरा पूरा समर्थन है।कहा जा रहा है कि शिंदे गृह मंत्रालय की मांग कर रहे हैं। इस संबंध में उनसे सवाल पूछा गया, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।

29 नवंबर को शिंदे अचानक से अपने पैतृक गांव चले गए थे।इसी दिन महायुति की बैठक भी होने वाली थी, जिसे बाद में टाल दिया गया था। माना जा रहा था कि उपमुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल में पदों पर नाराजगी के चलते शिंदे सतारा गए थे।

2 दिन बाद शिंदे वापस आ गए हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि अब जल्द ही कुछ बड़े राजनीतिक घटनाक्रम सामने आ सकते हैं।

शिवसेना (उद्धव) नेता आदित्य ठाकरे ने महायुति पर निशाना साधा है।उन्होंने कहा, एक सप्ताह बाद तक मुख्यमंत्री का चयन न कर पाना महाराष्ट्र का अपमान है। ऐसा लगता है कि नियम केवल विपक्षी पार्टियों पर लागू होते हैं।

बिना सरकार बनाने का दावा किए और माननीय राज्यपाल को संख्याबल दिखाए शपथ ग्रहण की तिथि घोषित करना पूरी तरह अराजकता है। इन सबके बीच, कार्यवाहक मुख्यमंत्री छोटी छुट्टी पर हैं। राष्ट्रपति शासन अब तक लागू नहीं हो जाना चाहिए था?

5 दिसंबर को मुंबई में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है।आजाद मैदान में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी  की ओर से एक-एक उपमुख्यमंत्री भी शपथ लेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी समारोह में शामिल होंगे।चुनावी नतीजों में शिवसेना, भाजपा और अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा के महायुति गठबंधन को 235 सीटें मिली हैं। वहीं, विपक्षी महाविकास अघाड़ी ने 46 सीटें जीती हैं।

*****************************

Read this also :-

एक्ट्रेस से डायरेक्टर बनीं कैटरीना कैफ!, हिला डालेगा डेब्यू प्रोजेक्ट का धांसू वीएफएक्स

रिलीज से पहले ही पुष्पा 2 ने तोड़ा 52 साल का यह रिकॉर्ड

Leave a Reply