The car went out of control and hit a tree due to the driver dozing off, four people of the same family died and 5 were seriously injured.

कानपुर देहात 23 Nov, (एजेंसी): उत्तर प्रदेश के कानुपर देहात में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक कार चालक को झपकी आ गई, जिससे तेज रफ्तार अटिगा कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई।

इस हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में पति, पत्नी और बच्ची सहित एक महिला शामिल है। जबकि ड्राइवर और चार बच्चे घायल हो गए हैं। मृतकों की पहचाान गजनेर थाना क्षेत्र के भैथाना गांव निवासी 28 वर्षीय जय सिंह, औरैया के बिधूना क्षेत्र के बंथरा निवासी उनकी बहन प्रिया सेंगर और 14 वर्षीय भतीजी प्रिया व बंथरा की रहने वाली बुजुर्ग महिला रन्नो देवी के रूप में हुई है।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस पार्टी मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस राहत बचाव के साथ जांच में जुटी है।

**************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *