The bravery of the Indian Army again won hearts, saved 500 people who were on the verge of death.

नई दिल्ली 22 Feb, (एजेंसी): भारतीय सेना के जवान कठिन परिस्थितियों में भी ड्यूटी देकर देश की अमन-शांति को बहाल करते हैं। इसके अलावा देश को दुश्मनों से बचाना हो या देशवासियों को परेशानियों से निकालना हो, सेना हमेशा सबसे आगे खड़ी नजर आती है। इसी कड़ी में सेना के बहादुर जवानों ने जान की बाजी लगाकर बर्फ में फंसे 500 लोगों को सुरक्षित निकासा।

जानकारी के अनुसार सिक्किम में भारत-चीन सीमा पर नाथुला में भारी बर्फबारी में 500 से अधिक पर्यटक फंस गए, जिन्हें भारतीय सेना के जवानों ने सुरक्षित बाहर निकाला। सेना ने एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी।

सेना ने बताया कि त्रिशक्ति कोर के जवानों को बचाव के लिए वहां भेजा गया और उन्होंने फंसे हुए पर्यटकों को मदद प्रदान की। बयान में कहा है कि पर्यटकों को गर्म भोजन और त्वरित चिकित्सा प्रदान की गई और उन्हें सुरक्षित परिवहन उपलब्ध कराया गया। त्रिशक्ति कोर ने इससे जुड़ी कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर साझा की हैं।

**************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *