The backwardness of the society has to be removed considering everyone equal Bhagwat

जयपुर,07 अपै्रल (एजेंसी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक डॉ. मोहनराव भागवत ने पीछे रह गए वर्ग के पिछड़ेपन को दूर करने पर जोर देते हुए शुक्रवार को कहा कि समाज को सभी को समान मानकर इस पिछड़ेपन को दूर करना होगा.

उन्होंने सेवा को मनुष्यत्व की स्वाभाविक अभिव्यक्ति भी बताया. वह जयपुर के जामडोली में केशव विद्यापीठ में राष्ट्रीय सेवा भारती के सेवा संगम के उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.

समाज में व्याप्त पिछड़ेपन का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे समाज का केवल एक अंग पीछे नहीं है बल्कि उसके कारण हम सब लोग पिछड़ गए हैं. हमें यह पिछड़ापन दूर करना है. हमें सभी को समान, अपने जैसा मानकर सेवा के माध्यम से उन्हें अपने जैसा बनाना है. हम इसके लिए संकल्प ले सकते हैं, सेवा कर सकते हैं.

भागवत ने कहा कि हम सभी मिलकर समाज हैं. यदि हम एक नहीं है तो हम अधूरे हो जाएंगे. यदि सभी एक-दूसरे के साथ हैं तभी हम पूर्ण बनेंगे. लेकिन दुर्भाग्य से यह विषमता आई है. हमको यह विषमता नहीं चाहिए.

उन्होंने कहा कि हम अपना-अपना काम करते होंगे. काम के अनुसार रूप-रंग भले ही निराला होता होगा. लेकिन हम सब में एक ही प्राण है. समाज का एक अंग उपेक्षित हो- यह कैसे हो सकता है.

यदि देश को विश्व गुरु बनाना है तो इसका मतलब है कि वह सर्वांग परिपूर्ण होना चाहिए. उसका प्रत्येक अंग सामर्थय संपन्न होना चाहिए. समाज में इसकी आवश्यकता है क्योंकि यह समाज मेरा अपना है.

उन्होंने कहा कि हमारा संकल्प हो कि मेरे समाज का, मेरे राष्ट्र का कोई अंग दुर्बल, पिछड़ा, नीचा नहीं रहे. काम के बंटवारे के आधार पर मेरा उसका कुछ अलग हो सकता है लेकिन हम सब समान हैं. मेरा कार्य जितना उच्च एवं महत्वपूर्ण है, उसका काम भी उतना ही महत्वपूर्ण एवं उच्च है. श्रम की प्रतिष्ठा सर्वत्र है और कोई भेद नहीं.

उन्होंने कहा कि सेवा स्वस्थ समाज बनाती है लेकिन स्वस्थ समाज को बनाने के लिए पहले वह पहले हमको स्वस्थ करती है. भागवत ने कहा,Ó सेवा मनुष्य के मनुष्यत्व की स्वाभाविक अभिव्यक्ति है.

कार्यक्रम में पीरामल समूह के चेयरमैन अजय पीरामल मुख्य अतिथि थे जबकि संत बालयोगी उमेशनाथ जी महाराज ने आशीर्वचन दिया. सेवा भारती के इस तीन दिवसीय संगम में देश भर से 800 से अधिक स्वैच्छिक सेवा संगठनों के हजारों प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं.

*******************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *