07.12.2024 – पिछले 43 वर्षों से फिल्म पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय फिल्म पत्रकार काली दास पाण्डेय के सुपुत्र अभिषेक पाण्डेय का इचाक (हजारीबाग,झारखंड) निवासी भगवान पाण्डेय की सुपुत्री अंजली संग शुभ विवाह पिछले दिनों हजारीबाग स्थित होटल पैलेस में संपन्न हुआ।
इस शुभ अवसर पर वर वधू को आशिर्वाद देने के लिए अभिषेक और अंजली के परिजन व इष्ट मित्रों के साथ साथ अभिनेता रामजी चौहान के अलावा शहर के कई गणमान्य लोग भी विवाह समारोह में शामिल हुए।
यहाँ उल्लेखनीय है कि कई सुपरहिट फिल्मों के प्रचार प्रसार में उल्लेखनीय भूमिका निभा चुके फिल्म पत्रकार/समीक्षक काली दास पाण्डेय फिलवक्त ‘गेम चेंजर’, ‘कंतारा : चैप्टर 1’, ‘वनवास’, ‘सालार पार्ट 2’, ‘पुष्पा-2 द रूल’, ‘थंडेल’ और ‘जय हनुमान’ जैसी आने वाली कई बड़े बजट की फिल्मों के प्रचार प्रसार हेतु अहम भूमिका निभा रहे हैं।
प्रस्तुति : राजदीप पाण्डेय
**********************