मुंबई 24 Aug. (एजेंसी)- ‘कोरा कागज’ फिल्म में शानदार अभिनय करने वाली दिग्गज अभिनेत्री सीमा देव का देहांत हो गया है। सीमा देव ने राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन अभिनीत फिल्म आनंद में भूमिका निभाई थी। 81 की उम्र में सीमा ने गुरुवार सुबह अपनी आखिरी सांस ली। इस दुखद खबर की पुष्टि सीमा के बेटे व फिल्म निर्माता अभिनय देव ने की है।
अभिनेत्री सीमा देव ने 50 साल के करियर में ‘सरस्वतीचंद्र’ (1968), ‘आनंद’ और ‘ड्रीम गर्ल’ (1977) जैसी हिंदी फिल्मों में भी काम किया। अभिनेत्री सीमा देव और उनके पति अभिनेता रमेश देव मराठी और हिंदी सिनेमा के बहुत प्रसिद्ध अभिनेता हैं। ‘सुवासिनी’, ‘जगाचे पटेवर’, ‘आनंद’ जैसी कई फिल्मों में उनकी भूमिकाएं विशेष रूप से लोकप्रिय रहीं। उनके बेटे अजिंक्य देव भी एक मशहूर अभिनेता हैं। बताया जा रहा है कि वह काफी समय से बढ़ती उम्र की बीमारियों से पीड़ित थीं। उन्हें अल्जाइमर्स की बीमारी भी थी। वह बेटे अभिनय के साथ बांद्रा में रह रही थीं।
*****************************