बेस्ट सोसायटी चुनाव में गठबंधन का सूपड़ा साफ
मुंबई ,20 अगस्त (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और मनसे प्रमुख राज ठाकरे के बहुप्रतीक्षित गठबंधन की शुरुआत निराशाजनक रही है।
मुंबई में हुए बीईएसटी क्रेडिट सोसायटी के चुनाव परिणामों ने ठाकरे बंधुओं की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। दोनों दलों ने ‘उत्कर्ष पैनल’ के तहत मिलकर 21 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे, लेकिन उनमें से एक भी उम्मीदवार जीत दर्ज नहीं कर सका।
इस चुनाव में बीईएसटी वर्कर्स यूनियन के नेता शशांक राव के पैनल ने एकतरफा जीत हासिल करते हुए 21 में से 14 सीटों पर कब्जा जमाया। वहीं, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) समर्थित पैनल ने भी 7 सीटें जीतकर अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई।
इन परिणामों पर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी तेज हो गई हैं। भाजपा के मुख्य प्रवक्ता केशव उपाध्याय ने ठाकरे बंधुओं पर कटाक्ष करते हुए कहा, यह एक सरल गणित है कि दो शून्यों का जोड़ हमेशा शून्य ही होता है। वहीं, इस करारी हार पर शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने इसे एक स्थानीय चुनाव बताकर कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।
यह चुनाव इसलिए भी खास माना जा रहा था क्योंकि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (क्चञ्ज) और राज ठाकरे की मनसे ने दशकों पुरानी राजनीतिक दुश्मनी भुलाकर पहली बार एक साथ चुनाव लड़ा था। इस गठबंधन ने 18 उम्मीदवार शिवसेना (यूबीटी) से, दो मनसे से और एक संबद्ध संघ से मैदान में उतारे थे, लेकिन परिणाम पूरी तरह से उनके खिलाफ रहे।
***********************