Terrorist attack on police station in Batala

खालिस्तानी समर्थक ने किया रॉकेट लॉन्चर इस्तेमाल करने का दावा

गुरदासपुर 07 April, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी): बटाला के किला लाल सिंह पुलिस स्टेशन के पास रविवार देर रात करीब 12:35 बजे एक संदिग्ध हमला हुआ। खालिस्तान समर्थक आतंकियों द्वारा सोशल मीडिया पर साझा की गई एक पोस्ट में इस हमले का दावा किया गया है। पोस्ट के अनुसार, यह हमला खालिस्तानी आतंकी हैप्पी पासियां ने रॉकेट लॉन्चर से किया है। इस हमले को उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में हुई एक मुठभेड़ का बदला बताया जा रहा है।

तेज धमाके की आवाज से आसपास के इलाके में दहशत फैल गई। किला लाल सिंह के निवासियों ने भी रात में तीन जोरदार धमाके सुनने की पुष्टि की है। हालांकि, पुलिस ने अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। यह धमाका बटाला के फतेहगढ़ चूड़ियां कस्बे में स्थित किला लाल सिंह पुलिस स्टेशन के सामने से गुजर रही नहर के पास हुआ।

स्थानीय लोगों ने धमाके की आवाज सुनकर चिंता जताई है। पुलिस ने रात से ही थाने के आसपास के इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। पुलिस अधिकारी फिलहाल धमाके की प्रकृति और कारणों पर कोई भी आधिकारिक जानकारी देने से बच रहे हैं और मामले की जांच जारी है।

गौरतलब है कि पंजाब में पुलिस थानों और चौकियों पर हमले की यह कोई पहली घटना नहीं है। अतीत में भी पंजाब और हरियाणा में लगभग 15 ऐसे हमले हो चुके हैं, जिनमें पुलिस थानों, चौकियों और कुछ व्यक्तियों के घरों को निशाना बनाया गया था। हालांकि, पिछली घटनाओं में भी पुलिस ने शुरुआत में इसे आतंकी हमला मानने से इनकार किया था, लेकिन बाद में जांच का रुख आतंकी साजिश की ओर मुड़ा था।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इन हमलों की जिम्मेदारी अक्सर खालिस्तानी संगठन बब्बर खालसा लेता रहा है। इनमें से कई हमलों की जिम्मेदारी अमेरिका में बैठे आतंकी हैप्पी पासियां और गोपी नवशरिया ने पहले भी ली है। पुलिस इस ताजा घटना को भी इसी कड़ी में रखकर जांच कर रही है।

**************************