नई दिल्ली ,10 अगस्त (एजेंसी) । टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स ने संन्यास का ऐलान किया है। सेरेना विलियम्स ने टेनिस से संन्यास की घोषणा करते हुए कहा, ‘यह सबसे कठिन चीज है जिसकी मैं कभी कल्पना भी नहीं कर सकती। डेलीमेल की खबर के मुताबिक, वह यूएस ओपन के बाद टेनिस छोडऩे की तैयारी कर चुकी हैं।
दरअसल, सेरेना के संन्यास की एक वजह दोबारा मां बनना भी है। वह 40 साल की उम्र में एक और बच्चा पैदा करने की कोशिश करना चाहती हैं। विलियम्स अपने पांच वर्षीय बच्चे ओलंपिया और पति एलेक्सिस ओहानियन के साथ अधिक समय बिताना चाहती हैं।
हालांकि विलियम्स तुरंत टेनिस से संन्यास नहीं ले रही हैं। दिग्गज एथलीट ने ‘वोग’ के लेटेस्ट एडिशन में कहा, ‘मैं यहां आपको यह बताना चाहती हूं कि मैं टेनिस से दूर उन अन्य चीजों की ओर बढ़ रही हूं जो मेरे लिए महत्वपूर्ण हैं।
मैं नहीं चाहती कि यह खत्म हो, लेकिन साथ ही मैं आगे के लिए तैयार हूं। विलियम्स को अभी भी उम्मीद है कि वह इस महीने के अंत में न्यूयॉर्क में यूएस ओपन में खेल सकती हैं।
वह अगले हफ्ते सिनसिनाटी में वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन में भी खेलेंगी।
****************************************