Tender issued for construction of embankment from Hasanpur Bania of Tarayan to Saguni in Maharajganj.

* तरैयां के लोगों को रुडी का तोहफा, 41 करोड़ की लागत से बनेगा तटबंध 

* तरैया विधायक जनक सिंह ने तटबंध निर्माण का किया था आग्रह

* रुडी ने अप्रैल में योजना को कराया था स्वीकृत

* बांध किनारे दियारा क्षेत्र के निवासियों के लिए बड़ी योजना है

* बाढ़ की समस्या का निदान और किसानों की फसलों का होगा बचाव

* महाराजगंज के तरैयां से रुडी का है अटूट रिस्ता, यहीं से किया था संसदीय राजनीति की शुरूआत 

पटना , 15 नवम्बर (एजेंसी) । तरैयां की हजारों हेक्टेयर कृषि योग्य भूमि अब बाढ़ के प्रकोप से बचाव हो सकेगा और किसानों की कृषि के प्रभावित नहीं करेगा। तरैयां प्रखण्ड के हसनपुर बनिया से सगुनी तक 8.330 किलोमीटर तक नये तटबंध का निर्माण होने जा रहा है। 41 करोड़ से अधिक की लागत वाली इस योजना का टेंडर आमंत्रित किया गया है। अप्रैल माह में इसकी स्वीकृति सारण लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजीव प्रताप रुडी ने राज्य सरकार के जल संसाधन विभाग से कराई थी।

अब सारण सांसद रुडी की पहल पर नये तटबंध का निर्माण होने वाला है। इस संदर्भ में सांसद रुडी ने बताया कि तरैयां से उनका अटूट नाता है, वहां के लोगों से उनको अपार स्नेह और प्रेम मिलता है। रुडी ने बताया कि तरैयां के स्थानीय विधायक जनक सिंह और स्थानीय लोगों में  रामचन्द्र तिवारी, ध्रुपनाथ सिंह, विजय सिंह, मंटू सिंह, स्व: गंगेश्वर सिंह, स्व: शत्रुघ्न सिंह, शेखर सिंह, ओमप्रकाश सिंह, फरिदनपुर मठिया के रामनारायण सिंह आदि ने यह समस्या बताई थी जिसपर गंभीरता से ध्यान दिया और वर्षों के प्रयास का परिणाम यह है कि स्थानीय लोगों को अब 41 करोड़ 70 लाख़ की लागत से एक नये तटबंध का लाभ मिलने वाला है।

विदित हो कि सारण सांसद ने जल संसाधन विभाग के मंत्री श्री संजय झा एवं विभाग के सचिव से पत्राचार के साथ-साथ व्यक्तिगत मुलाकात कर जनता की कठिनाइयों को देखते हुए उक्त स्थान पर तटबंध निर्माण कराने की बात कही थी जिसके बाद अप्रैल माह में योजना को कैबिनेट से स्वीकृति प्रदान की गई थी। उन्होंने कहा कि वे संसदीय राजनीति में तरैयां विधानसभा क्षेत्र से जीतकर बिहार विधानसभा के सदस्य बने थे।

अभी वे सारण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व लोकसभा में कर रहे है, बावजूद इसके उन्हें तरैया के लोगों का अपार स्नेह मिलता रहता है। रुडी ने कहा कि बिहार राज्य बाढ़ नियंत्रण परिषद द्वारा सारण जिला के तरैया प्रखण्ड में हसनपुर बनिया से सगुनी तक कुल 8.23 किलोमीटर की लंबाई में सुरक्षात्मक कार्य सहित नये तटबंध का निर्माण कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि उनका मानना है कि जन सेवा के लिए चुनाव क्षेत्र मायने नहीं रखते, जनता कहीं कि भी हो यदि आप सक्षम है तो उनकी सेवा में चूक न करें।

उन्होंने कहा कि कृषि योग्य भूमि और किसानों की फसलों को बचाने के लिए यह आवश्यक हो गया था कि उक्त स्थान पर तटबंध का निर्माण हो जिसकी स्वीकृति कराने के बाद अब निविदा भी आमंत्रित हो गई है।

*********************************

 

Leave a Reply