Temperature will rise in the next five days, heavy rain and storm warning in these states

नई दिल्ली 22 March, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी): मौसम विभाग ने आज पूर्वोत्तर भारत और उससे सटे मध्य भारत के राज्यों में भारी बारिश, आंधी तूफान और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। इस दौरान 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। वहीं, देश के ज्यादातर हिस्सों में अगले पांच दिनों में अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी।

पिछले 24 घंटों की बात करें तो ओडिशा, तमिलनाडु और केरल में भारी से बहुत भारी बारिश हुई। इसके अलावा, विदर्भ, गांगेय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में ओले भी गिरे।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, आज यानी 22 मार्च को पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, झारखंड, ओडिशा और केरल में तेज हवाएं चलेंगी। छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और इंटीरियर कर्नाटक में आज और कल यानी 23 मार्च को तेज बारिश, आंधी तूफान और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है। इन क्षेत्रों में 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। झारखंड, ओडिशा, दक्षिण तमिलनाडु, केरल और माहे में आज भारी बारिश की संभावना है।

इसके अतिरिक्त, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और दक्षिण इंटीरियर कर्नाटक में आज ओलावृष्टि की आशंका जताई गई है। अरुणाचल प्रदेश में अगले पांच दिनों तक बारिश, बिजली और आंधी तूफान की चेतावनी दी गई है। असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल, माहे, लक्षद्वीप, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, रायलसीमा, तेलंगाना और इंटीरियर कर्नाटक में अगले तीन से चार दिनों के दौरान बारिश होने की संभावना है।

उत्तर पश्चिम भारत के मौसम की बात करें तो अगले एक दिन के बाद तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने का अनुमान है। मध्य भारत में भी धीरे-धीरे दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी। वहीं, दक्षिण भारत के राज्यों में अगले तीन दिनों में अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है।

******************************