बगहा 06 Oct. (Rns/FJ) : बिहार में भारत नेपाल सीमा से सटे पश्चिम चंपारण जिले के गोवर्धना थाना क्षेत्र में बाघ के हमले में एक किशोरी की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को यहां बताया कि सिंगाही गांव के मुशहर टोली में रमाकांत मुसहर के घर में बुधवार की देर रात एक बाघ ने घुसकर घर के अंदर सो रही उसकी 12 वर्षीय पुत्री बगड़ी कुमारी पर हमला कर दिया,जिससे उसकी मौत हो गयी। इस दौरान घर वालों ने जागकर अन्य ग्रामीणों को एकत्रित किया। शोर सुनकर बाघ भाग गया।
सूत्रों ने बताया कि वन विभाग की टीम चार सौ वन कर्मियों के साथ आदमखोर बाघ को पकड़ने में लगी है। इस घटना के बाद वन कर्मियों की टीम ने सिंगाही गांव के आसपास के इलाके में बाघ को पकड़ने के लिए सर्च अभियान शुरू कर दिया है।
***************************