Teaser of 'Kuch Khatta Ho Jaye' released

30.01.2024 –  गुरु रंधावा और सई एम मांजरेकर स्टारर फिल्म ‘कुछ खट्टा हो जाए’ का टीज़र जारी कर दिया गया है। यह फिल्म दिल को छू लेने वाली पारिवारिक कॉमेडी फ़िल्म है। इस फिल्म में शामिल ‘बॉटलें खोलो’ नामक एक मजेदार पार्टी सॉन्ग नंबर है जो पिछले वर्ष क्रिसमस में और नए साल के दौरान पार्टियों में काफी लोकप्रिय रहा।

इस कॉमेडी फिल्म का निर्माण मच फिल्म्स, लवीना भाटिया और अमित भाटिया ने किया है। जी. अशोक द्वारा निर्देशित यह पैन इंडिया फिल्म 16 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। कुछ दिलचस्प उतार-चढ़ाव और क्रेजी फॅमिली से भरा, टीज़र एक बेहद मज़ेदार रोलरकॉस्टर राइड होगा जो दर्शकों को निश्चितरूप से हंसाएगा। इस फिल्म में अनुपम खेर और इला अरुण भी नजर आएंगे।

प्रस्तुति: काली दास पाण्डेय

******************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *