Team India's Arshdeep Singh has now taken a big decision

*दूसरे देश में खेलते आएगा नजर*

नईदिल्ली, 20 मार्च (एजेंसी)। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है और दोनों टीमें इस सीरीज में 1-1 से बराबरी पर है। ऐसे में अगला मैच दोनों टीमों के लिए ही महत्वपूर्ण रहने वाला है। लेकिन इस बीच ही टीम के एक खिलाड़ी ने बड़ा फैसला लिया है।

टीम इंडिया का घातक तेज गेंदबाज वैसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज में अपनी जगह नहीं बना सका लेकिन ये खिलाड़ी अब दूसरे देश में खेलता हुआ नजर आएगा। जी हां हम बात कर रहे है तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के बारे में। जो अब इंग्लैंड के आगामी काउंटी सीजन में केंट की टीम के लिए काउंटी चैंपियनशिप के पांच मुकाबले खेलेंगे।

ये खिलाड़ी पिछले साल एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट्स में टीम इंडिया का हिस्सा था। ऐसे में बताया जा रहा है की भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ की सलाह पर बाएं हाथ के इस गेंदबाज ने ये फैसला किया है।

******************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *