Swati Maliwal opened a front against the health department

अव्यवस्था पर उठाए सवाल

नई दिल्ली ,29 दिसंबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। आम आदमी पार्टी की पूर्व नेता और दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

वह अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दिल्ली की अव्यवस्थाओं पर सवाल उठाती दिखाई दे रही हैं। बारिश के बाद कभी वह जल भराव पर निशाना साधती हैं तो कभी अस्पतालों की हालत पर।

इसी कड़ी में स्वाति मालीवाल ने एक बार फिर अस्पताल का दौरा कर वहां की अव्यवस्थाओं पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में एक वीडियो के साथ लिखा, दिल्ली के इहबास अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। लोग घंटों घंटों दवा लेने के लिए अस्पताल के बाहर सड़क पर ठंड में सोते हैं।

सुबह काउंटर खुलता है, भीड़ अंदर किसी तरह पहुंचती है तो दवा नहीं मिलती। इस अस्पताल के बाहर मुझे 70-80 साल के बुजुर्ग और महिलाएं ठंड में ठिठुरते हुए मिले।

ये है बुजुर्गों और महिलाओं का सम्मान? ना टॉयलेट साफ है, ना पीने को पानी मिलता है। सोशल मीडिया, रील और प्रेस कॉन्फ्रेंस में सब कुछ अच्छा दिखता है। हक़ीक़त देखने की ना नियत है ना हिम्मत।

स्वाति मालीवाल ने इससे पहले भी दिल्ली में हुई बरसात के बाद जलभराव पर आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा था। उन्होंने द्वारका और विकासपुरी इलाके में जलभराव के वीडियो को साझा किया था और लिखा था कि एक दिन की बारिश से इन इलाकों के हालात बद से बदतर हो गए हैं गौरतलब है कि स्वाति मालीवाल आम आदमी पार्टी की तरफ से राज्यसभा सांसद भी हैं।

उन्होंने मुख्यमंत्री आवास में विभव कुमार के साथ हुई तथाकथित मारपीट के बाद से ही आम आदमी पार्टी से अपना अलगाव कर लिया था और उसके बाद वह लगातार आम आदमी पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोलकर खड़ी दिखाई दे रही हैं।

**************************

Read this also :-

भोजपुरी फिल्म में बंगाली अभिनेत्री दिया मुखर्जी करेंगी डेब्यू

मनोज बाजपेयी ने पूरी की द फैमिली मैन की शूटिंग