लखनऊ 13 Jan, (एजेंसी) : समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने अपने विचारों से लोगों के जीवन को बेहतर बनाने का कार्य किया।
स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर यादव ने कहा कि विवेकानंद जी ने बहुत कम समय में दुनिया में बहुत बड़ा संदेश दिया और अपने विचारों से लोगों के जीवन को बेहतर बनाने का काम किया। उनसे पूरी दुनिया प्रेरणा लेती है। शिकागो में दिया गया उनका भाषण बहुत महत्वपूर्ण था, सभी लोग उसे आज भी याद करते हैं। उन्होंने समाज को दिशा दी और बताया कि गरीबों, कमजोरों और मानव की सेवा सबसे बड़ी सेवा है।
यादव ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने पूरी दुनिया को एकता और मानवता का संदेश दिया है। आज स्वामी विवेकानंद के रास्ते पर चलने और उनका अनुकरण करने का संकल्प लेने का दिन है। भाजपा ने जो रास्ता अपनाया है, वह देश को बांटने का है। भाजपा भेदभाव करती है और समाज में नफरत फैलाती है।
***********************